विद्या वह है जो मुक्ति प्रदान करें जिसके द्वारा हम रोग, द्वेष, शोक, पाप, दीनता, दक्षता, अज्ञान, कुसंस्कार आदि की दासता से मुक्ति प्राप्त कर सके वह विद्या है । मां सरस्वती की गोद में हम नारी विकास को समर्पित श्री महालक्ष्मी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का नाम सार्थक करते हैं। स्त्री को सृजन की शक्ति माना जाता है और इस सृजन की शक्ति को विकसित परिष्कृत कर उसे सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, न्याय, विचार, विश्वास, धर्म और उपासना के स्वतंत्रता तथा समानता का शुभ अवसर प्रदान करना ही हमारा प्रमुख ध्येय हैं। श्री महालक्ष्मी विद्यालय को अपने अनुभवी, समर्पित एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों पर गर्व है। शिक्षकगण अपनी पूर्ण मेहनत एवं कार्यकुशलता का परिचय देते हुए प्रत्येक छात्रा की न केवल अध्ययन सम्बन्धित समस्याओं का समाधान करते है बल्कि छात्राओं की रूचि के अनुसार उन्हें आत्मविश्वासी बनाने तथा कठिन परिश्रम द्वारा अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में समर्थ बनाने हेतु भी प्रयासरत रहतें है। It is rightly said that "To educate a woman is to educate an entire generation."
अनुराग लोहिया
मानद् सचिव