8स्टेप रिसोर्ट में छात्र-छात्रा ने उठाया लुफ्त श्री महालक्ष्मी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ई-सेक्टर, प्रतापनगर द्वारा विद्यार्थियों को शनिवार दिनांक 26/11/2022 को 8स्टेप रिसोर्ट भ्रमण हेतु छात्र-छात्राओं को ले जाया गया। जिसमें छात्रों द्वारा झूले, पपेट शो, मैजिक शो, कैमल राईडिंग आदि का भरपूर लुफ्त उठाया गया। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती दीपिका व्यास द्वारा छात्र-छात्राओं को विद्यालय से परिवहन के माध्यम से 8 स्टेप के लिए रवाना किया गया। छात्र-छात्राओं के साथ उनके कक्षाध्यापिकाओं ने भी 8 स्टेप में विभिन्न आयोजन का लुफ्त उठाया।